तुम्हें दिल से लगाना चाहता हूँ,
तुम्हें अपना बनाना  चाहता  हूँ .
अपनी बांहों    में भरके  तुम्हें .
सारे जग से छुपाना  चाहता हूँ
जिस घड़ी  तेरे पास न हो कोई   ,
मैं तेरे पास आना  चाहता हूँ .
आज तक जो नहीं सुन पाया कोई ,
वही नग्मा  सुनाना चाहता  हूँ .
तमन्ना बसी है जो इस दिल में ,
वो सब तुमको बताना चाहता हूँ.
बहुत सी  बातें  अनकही  हैं ,
वो सब तुमको सुनाना चाहता हूँ .
हुई  मुद्दत  मुझे  आंसू बहाते ,
तेरी कुर्बत में मुस्कुराना चाहता हूँ .
छुपा जो भी  प्रदीप के दिल  में ,
हाल-ऐ-दिल सब बताना चाहता हूँ .
![[lock2.bmp]](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhXgUWgEg5i7Hjk49lYgKlp2Wns2wHjtEylFNmlRZ2PA9hhdWx9zV9uap5jRaXgwEUeZr9KSsdj_Nf9NnD7yEekcZuD5uy4_-BwhPrpiqTld3U1wsy4Q-c_DrDYwIk6yN7SGfBvz97qprY/s1600/lock2.bmp) 
 
 
1 comment:
Kehna to bahut kuch tha hume,
Par hua yun kuch haal apna,
khud ko bhul kar bas aapko yaad karte rahe...
Post a Comment