बच्ची को जनने की पीड़ा , कमसिन माँ बनने की पीड़ा ।
बचपन को खोने की पीड़ा ,को बोलो तुम क्या लिखोगे ?
हूँ तुम मुझपे कविता लिखोगे !
कोख मेरी बसने से पहले ,वो उसका सौदा कर बैठा ।
बच्ची या बच्चा हो कुछ भी ,देने का वादा कर बैठा ।
मेरे गम से मूँद के आँखें ,औरों का गम उसको भाया ।
कोख मेरी और वादा उसका , जी हाँ मैंने नहीं निभाया ।
यूँ तो मैं सब कुछ सह लेती , पर बच्ची देना ना भाया ।
कुछ पाने की खुशियाँ और सब कुछ खोने की पीड़ा
को शब्दों मैं क्या लिखोगे ? कैसे तुम कविता लिखोगे ।
हूँ तुम मुझपे कविता लिखोगे !
![[lock2.bmp]](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhXgUWgEg5i7Hjk49lYgKlp2Wns2wHjtEylFNmlRZ2PA9hhdWx9zV9uap5jRaXgwEUeZr9KSsdj_Nf9NnD7yEekcZuD5uy4_-BwhPrpiqTld3U1wsy4Q-c_DrDYwIk6yN7SGfBvz97qprY/s1600/lock2.bmp) 
 
 
No comments:
Post a Comment