सब जब मुझको सजा रहे थे
गहने कपड़े पराह रहे थे ।
अच्छा है कुछ होने वाला ,
कुछ लक्षण ये बता रहे थे ।
मैं भोली नादाँ ना समझी ,
आफत की पहचान ना समझी ।
कि अंधड़ ओ तूफान से पहले ,
।थोडी सी बूँदें आती हैं ।
अनहोनी होने से पहले ,
हमसे कुछ कहना चाहती हैं ।
आने वाले गम की आहट,
खुशियों के खोने की सासत ,
को शब्दों में क्या लिखोगे ?
हूँ ! तुम मुझपे कविता लिखोगे 
![[lock2.bmp]](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhXgUWgEg5i7Hjk49lYgKlp2Wns2wHjtEylFNmlRZ2PA9hhdWx9zV9uap5jRaXgwEUeZr9KSsdj_Nf9NnD7yEekcZuD5uy4_-BwhPrpiqTld3U1wsy4Q-c_DrDYwIk6yN7SGfBvz97qprY/s1600/lock2.bmp) 
 
 
No comments:
Post a Comment